September 2017 gk


देश के पाँच राज्यो के नए  राज्यपाल नियुक्त ----
1 बिहार --------------------------सत्यपाल मलिक 
2 असम ------------------------- प्रो• जगदीश मुखी
3 अरूणाचल ---------------- डॉक्टर बी डी मिश्रा 
4 मेघालय ------------------------------- गंगा प्रसाद 
5 तमिलनाडु -----------------बनवारी लाल पुरोहित

ओडीसा मे बडा रेल हादसा , माल गाडी के 16 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे 
सऊदी अरब मे महिलाओ को कार चलाने की अनुमति मिली
हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर व्हील चेयर लिफ्ट सेवा शुरू । देश का पहला एयरपोर्ट जहाँ यह  सुविधा है ।


फिल्म न्यूटन को मिली ऑस्कर में इंट्री ।

Launch हुआ गूगल का पेमेंट App TEZ

देश का सबसे ऊँचा बाँध सरदार सरोवर बाँध बनकर तैयार

सिंधु ने कोरिया ओपन का फाइनल मैच  22-20,  11-21 ,  21-18 से जीता


बैडमिंटन के कोरिया ओपन के फ़ाइनल में पहुँची भारतीय खिलाड़ी सिन्धु।

मुम्बई में राजकुमार द्वारा बनाये गए मसहूर RK STUDIO में लगी भीषण आग ।

लंदन  की अंडरग्राउण्ड मेट्रो ट्रेन मे हुआ बम धमाका

. digital Payment Fast करने के लिये अब भारत मे जल्द आ रहा है Google Tez

 उत्तर कोरिया ने एक बार फिर जापान के ऊपर से मिसाईल छोडा
  •  जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भारत मे बुलेट ट्रेन की नीव रखी, इसकी लागत लगभग 1.10 करोड है जिसमे से 88 करोड जापान देगा


● जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 13 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर भारत आयेंगे ।

* पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व xi टीम को 20 रन से हराया

* अमेरिका ने पाकिस्तान के हबीब (HBL)  बैंक को बैन किया

● 1993 के मुम्बई बलास्ट का 24 साल बाद आया फैसला।  मुम्बई की विशेष टाडा court ने अबु सलेम और करीमुल्लाह शेख को उम्रकैद व 2 लोगो को फांसी की सजा सुनाई।

● Star Indian ने IPL के TV और Media Broadcast,के Media अधिकार को 16347.50 Crore रुपये में खरीद लिया है।

● Mahendra Singh Dhoni, ODI में 100 Stumps करने वाले पहले खिलाड़ी बने ।

● पहली बार खेल मंत्रालय किसी खिलाड़ी को मिला । राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ बने नए खेल मंत्री ।

● नितिन गडकरी को जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्रालय मिला ।

● निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय मिला ।

● सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री की कमान मिली ।

● पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया ।

● असम राज्य ने पूरे राज्य को 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया ।

No comments