GST के बारे में जाने और GST से जुङे प्रश्नो का उत्तर स्वयं दे

GST COUNCIL



दोस्तो आज हम GST के बारे में जानेंगे क्योंकि आने वाले सभी Exams में इसमे से कुछ प्रश्न जरूर आयेंगे
तो दोस्तो पहले हम समझेंगे कि GST क्या है ?
 
GST  का Full Form - " GOODS AND SERVICES TAX" ( वस्तु एवम सेवा कर ) होता है . GST एक Indirect Tax ( अप्रत्यक्ष कर ) है .
सबसे पहले GST लागू करने का सूझाव " विजय केलकर समितिति ने दिया था .\

GST लागू करने के लिये संविधान में संशोधन करना पङा और ये संशोधन 122 वे संविधान संशोधन बिल  के रूप मे संसद आया . अब कोई भी बिल पास करवाना है तो उसे एक प्रक्रिया के तहत गुजरना पङता है तो लोकसभा मे बिल पास हुआ - 3 अगस्त 2016 में
फिर ये राज्यसभा में गया और राज्यसभा में 8 अगस्त 2016 को ये बिल पास हो गया .
और फिर 15 राज्यो में भी ये Pass हो गया . सबसे पहले असम राज्य ने GST bill को पास किया

राष्ट्रपति ने इस पर Final मुहर 8 सितम्बर 2016 को लगा दी .

इस प्रकार 101 वें संविधान संशोधन के तहत GST को संविधान में जोङा गया और 1 जुलाई 2017 को देशभर में लागू कर दिया गया .

GST  के प्रकार :-  GST तीन प्रकार की होती है -
1- CGST (Central Goods and Services Tax) - ये केंद्र द्वारा लगाया जाता है .
2 -  SGST (State Goods and Services Tax) - ये राज्य द्वारा लगाया जाता है .
3 -  IGST (Integrated Goods and Services Tax). - IGST को संविधान के अनुच्छेद 269 A मे रखा गया है .. ये कोई Tax नही है . इसका इस्तेमाल दो राज्यो के बीच व्यापार को देखने के लिये होता है . उदाहरण के लिये - मान लिजिये आप उत्तर प्रदेश में है और आपने कोई Order मध्यप्रदेश में किया तो उसमें जो GST लगेगा एक तो केंद्र को मिलेगा और उस राज्य को मिलेगा जहाँ Order , पहुचाँ है ( Last Destination ).  अथार्थ मध्यप्रदेश को कोई भी Tax नही मिलेगा .

GST के फायदे :-
1 - Increase of Revenue ( राजस्व में वृद्धि )
2 - Bussiness  करने का Proccedure  सरल हो जायेगा .
3 - GDP   Increase होगी .
4 - TAX  चोरी कम होगी .
5 - सारा लेन - देन Electronics Mode  द्वारा होगा .

GST  परिषद (GST COUNSIL) क्या है ?
GST परिषद की स्थापना 12 सितम्बर 2016 को हुई . इसे संविधान के नए अनुच्छेद 279 A में रखा गया है . इसी अनुच्छेद में इसके गठन का प्रावधान है .
इसमें कुल 33 सदस्य होते हैं .
इस परिषद का Chairman भारत का वित्तमंत्री होता है और इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री और राज्यो के वित्त / कर मंत्री सदस्य होते हैं .

GST  की  Tax Slab :-
                     GST की Tax  slab 4 है जो निम्न है -
1 - 5% 
2 - 12%
3 - 18%
4 - 28%
शराब , पेट्रोल , डीजल , प्राकृतिक गैस , इलेक्ट्रिसिटी को GST से बाहर रखा गया है .

कुछ महत्वपूर्ण नोट्स :-

1 - GST लागू करने वाला विश्व का पहला देश - फ्रांस  (1954)
2 - वार्षिक टर्नओवर 20 लाख से ज्यादा होने पर आपको GST रजिस्ट्रेशन कराना पङेगा , कई राज्यो मे ये सीमा 10 लाख है
3 - GST  की रजिस्ट्रेशन संख्या 15 डिजिट की होती है .
4 - सबसे पहले GST  बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष असीम दास गुप्ता थे .
5 - GST लागू करने वाला अंतिम राज्य जम्मू कश्मीर है



No comments