OUTLOOK NOTICE आखिर है क्या ।

कल मैं एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था तभी कुछ लोग कह रहे थे कि राम रहीम की लड़की का outlook notice जारी हो गया है । सभी जगह यही चर्चा थी । मुझे कुछ समझ तो आ रहा था लेकिन ये outlook notice क्या होता है ये पल्ले नही पड़ रहा था। तो मैंने इसके बारे में पता करना शुरु किया तब मुझे कुछ जानकारी मिली जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ ।

Outlook notice का मतलब ये होता है कि ये notice जिस पर लगा होता है  वो देश छोड़कर नही जा सकता वो जैसे ही airport पर जायेगा उसकी सूचना CBI तक पहुचा दी जाती है और जरूरत पड़ने पर उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है

Outlook Notice पहली बार किसी पर नहीं लगा है ये पहले भी कई बार कई लोगों पर लग  चुका है ।
Kingfisher ,कंपनी के मालिक Vijay Malya पर भी आउट लुक नोटिस जारी हो चुका है लेकिन फिर भी Vijay Malya विदेश जाने में सफल रहा ।

जब विजय माल्या एयरपोर्ट पहुंचा तो CBI को इसकी सूचना दी गई लेकिन CBI ने रोकने से मना कर दिया और उसको जाने दिया। उसके बाद CBI ने इसके कई कारण बताए ।

No comments