वायुमण्डल किसे कहते है

वायुमण्डल

पृथ्वी को घेरते हुए जितने स्थान में वायु रहती है उसे वायुमण्डल कहते हैं ।  यह एक गैसीय आवरण होता है  जो पृथ्वी को चारो तरफ से घेरे रहता है

वायुमण्डल की परतें :-
                         वायुमण्डल को 5 विभिन्न परतों में विभाजित किया गया है-
1 क्षोभमंडल
2 समताप मण्डल
3 मध्य मण्डल
4 ताप मण्डल
5 बह्यमण्डल

1 क्षोभमंडल 
                यह वायुमण्डल की सबसे निचली परत होती है  जो लगभग 4 से 8 मील तक फैला होता है, इसी मण्डल में मौसम संबंधित सारी घटनायें घटित होती हैं इसमे 165 मीटर की ऊँचाई पर तापमान 1 डिग्री सेल्सियस  की औसत दर से घटता है

2 समताप मण्डल
                    समताप मण्डल 20 से 50 किमी तक फैला होता है इसमे 30 से 50 किमी तक ओजोन गैस पायी जाती है इसलिए इसे ओजोन मण्डल भी कहा जाता है इस मण्डल मे तापमान स्थिर रहता है ओजोन गैस के कारण ही पृथ्वी तक पराबैगनी किरणे नही पहुँच पाती है ये उन किरणो को सोख लेता है,  


3 मध्यमण्डल
                   यह वायुमण्डल की तीसरी परत होती है , जो समताप मण्डल के ऊपर स्थित होती है, इसकी ऊँचाई लगभग 80 किमी तक होती है, अंतरिक्ष से आने वाले उल्का पिण्ड इसी परत मे जल जाते है

4 तापमण्डल
                 इस मण्डल मे ऊँचाई के साथ ताप मे तेजी से वृद्धि होती है

 आयन मण्डल
                यह परत 80 से 500 किमी तक फैली होती है, इसमे भी ऊँचाई के साथ ताप मे वृद्धि होती है इस मण्डल मे सूर्य के अत्यधिक ताप के कारण गैसे अप्ने आयनो मे टूट जाती है

5 बाह्यमण्डल

                 ये मण्डल धरातल से 1000 किमी तक फैला हुआ है इस परत मे हीलियम तथा हाइड्रोजन गैस की अधिकता होती है 

No comments