भौतिक विज्ञान ---- पदार्थ एवम उसकी अवस्थाएँ
आज हम पदार्थ के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे
पदार्थ :- पदार्थ उसे कहते है जो स्थान घेरता है व जिसमें द्रव्यमान होता है ।
पहले माना जाता था कि पदार्थ को न तो नष्ट किया जा सकता है और न ही उत्पन्न किया जा सकता है लेकिन अब यह सिद्ध हो चुका है कि पदार्थ व ऊर्जा का परस्पर परिवर्तन हो सकता है यह परिवर्तन आइंस्टीन के समीकरण E=m*c2 द्वारा होता है।
पदार्थ की तीन अवस्थाएं होती है :-
1 ठोस
2 द्रव
1 ठोस :-
ठोस में कण बारिकी से भरे होते हैं, ठोस के कणों के बीच आकर्षण बल अधिक होता है जिसके कारण ठोस का आकार व आयतन निश्चित होता है। जैसे पत्थर, ईंट, बाल आदि।
2 द्रव :-
द्रव के कणों के बीच आकर्षण बल , ठोस की तुलना में कम होता है इसके कण गतिमान होते है जिसकी वजह से इनका आकार निश्चित नही होता । इसे जिस आकार में ढालना चाहे ढाल सकते हैं । द्रव का आयतन निश्चित होता है
3 गैस:-
गैस के कणों के बीच बंधन ठोस व द्रव की तुलना में बहुत कम होता है गैस का आयतन व आकार दोनो निश्चित नही होता है
पदार्थ के कणों की विशेषताएं :-
No comments