ELECTRICITY BILL ONLINE PAYMENT / बिजली बिल आनलाइन जमा करे
आज हम बात करेंगे बिजली बिल के बारे मे , जिस तरह हमारे जीवन मे बिजली जरुरी है वैसे ही जरुरी है बिजली का बिल जमा करना , लेकिन बिजली का बिल जमा करने मे बहुत दिक्कत आती है बहुत समय बर्बाद होता है , यही सब कारणो से बिजली का बिल जमा नही हो पाता है और बिल ब्याज के साथ बडता जाता है , शहरी इलाको के लिए तो व्यवस्था है कि वो अपना बिल Online जमा कर सकते है लेकिन ग्रामीण इलाको मे बिल जमा करना बहुत Tension वाला काम है लेकिन अब ग्रामीण इलाको मे भी बिल Online जमा हो सकता है
बिजली का बिल जमा करने के लिए सभी प्रदेशो की सरकारो ने अपना अपना Portal जारी किया है , जिसकी मदद से सभी लोग अपना बिजली का बिल आसानी से जमा कर सकते है ,मै उत्तर प्रदेश का हूँ इसलिए सबसे पहले यही का बिल जमा करना बताऊँगा
इस पेज को खोलते है, पेज खुलते ही एक Option नजर आता है जिसका नाम है बिल भुगतान (BILL PAYMENT) , इस पर click करना है
click करते ही आपके सामने दूसरा page खुल जायेगा , इस पेज के खुलते ही आपसे आपका Account No. माँगा जायेगा (Account No. को आप अपने बिजली बिल मे देख सकते है)
इसके बाद Captcha Code भर कर Submit कर दे
Submit करते ही आपका जितना भी बकाया बिल होगा वो Show करेगा
इस बिल को PAY करने के लिये आप (DEBIT CARD, CREDIT CARD , NETBANKING) का प्रयोग कर सकते है
No comments