भारत का भूगोल
आज हम जानेंग़े भारत के भूगोल के बारे में और भारत के भूगोल के बारे में जानने के लिए हमे कई Topics पढने पङेगे तो आज हम भारत की भौगोलिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानेंगे -
सबसे पहले आप इस मानचित्र को ध्यान से देख ले . क्योकि चित्र देखकर आप अच्छे से समझ सकते हैं इस चित्र से हम कुछ pointsनिकालेंगे -
1 भारत उत्तरी अक्षांश तथा पूर्वी देशांतर में स्थित है .
3 - 68.07 पूर्वी देशांतर से 97.25 पूर्वी देशांतर तक भारत फैला हुआ है .
4 - भारत की स्थलीय सीमा की 15200 किमी है तथा समुद्रतटीय की लम्बाई 7517 किमी है .
5 - भारत का कुल क्षेत्रफल 3166414 वर्ग किमी है
6 - भारत की स्थलीय सीमा उत्तर - पश्चिम में पाकिस्तान व अफगानिस्तान से मिली हुई है
7 - उत्तर में चीन , नेपाल और भूटान से से सटी हुई है .
8 - और पूर्व दिशा में बांग्लादेश और म्यांमार से लगी हुई है .
9 - कुल मिलाकर भारत के 7 पडोसी देश हैं जो स्थलीय सीमा पर भारत से मिले हुए हैं और भारत के कुल 17 राज्य पङोसी देशो से मिले हुए हैं,
10 - भारत के 9 राज्यो की रेखा समुद्रतट से लगी हुई है .
11 - सबसे बङी तट रेखा गुजरात की है .
12 - अक्षांश और देशांतर पर कुल चार end points हैं पूरब में वालांगु , पश्चिम में सरक्रीक , उत्तर में इंदिरा काल और दक्षिण में इंदिरा पाईंट .
13 - भारत में दो सक्रिय ज्वालामुखी हैं नारकोंडम तथा बेरन . और ये दोनो ज्वालामुखी अण्डमान निकोबार में स्थित हैं .
14 - भारत का त्रिपुरा राज्य बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा हुआ है .
15 - भारत के दो घाट हैं पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट . पूर्वी घाट केरल से लेकर पश्चिम बंगाल से थोङा आगे तक है और पश्चिमी घाट गुजरात से केरल तक है जिसे सह्याद्रि पर्वत कहा जाता है जो 1600 किमी के विस्तार में है
16 - पश्चिमी घाट को तीन भागो में बाँटा गया है -
· 1 जो गुजरात से गोवा तक जो तट है , उसे कोंकण तट कहते हैं
· 2 - गोवा से कर्नाटक तक का तट जिसे केनरा तट कहा जाता है
· 3 - कर्नाटक से केरल तक के तट को मालाबार तट कहा जाता है
17 - पश्चिमी तट 1015 किमी लम्बा है इसे महेंद्रगिरी पर्वत के नाम से जाना जाता है इसको भी 3 भागो में बाँटा गया है
· 1 - केरल से आंध्रप्रदेश तक फैला तट जिसे कोरोमंडल तट कहा जाता है
· 2 - आंध्रप्रदेश से पश्चिम बंगाल तक के तट को डेल्टा क्षेत्र कहा जाता है
· 3 - पश्चिमी बंगाल से थोङा आगे का तट जिसे पर्वतीय क्षेत्र कहा जाता है
18 - पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट जहाँ मिलता है उसे नीलगिरी पर्वत कहते हैं .
No comments