एक SMS के द्वारा पैन और आधार को लिंक करे
जैसा कि आपको पता है कि पैन कार्ड और आधार कार्ड को link कराने की अंतिम तिथि बड़ाकर 31 दिसम्बर 2017 कर दी है
हमने पहले भी आपको बताया था कि कैसे पैन और आधार को लिंक करे वो भी online
लेकिन मैं आज आपको बताऊंगा कि SMS के द्वारा कैसे आधार और पैन को लिंक करते हैं
सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज
बॉक्स में जाएंगे।सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज
Capital letter में UIDPN लिखेंगे उसके बाद एक स्पेस देंगे उसके बाद अपना आधार नं लिखेंगे । उसके बाद फिर एक स्पेस देंगे और फिर पैन नं लिख कर उसे 567678 या 56161 पर भेज देंगे।
उदारहण के लिए ( UIDPN space Aadhaar no. Space pan no. ) Send to 567678 or 56161
इसके बाद आधार और पैन लिंक हो जायेगा और आपके पास एक confirmation मैसेज आ जायेगा
लिंक करने से पहले एक बात का ध्यान बहुत जरूरी है वो ये कि पैन और आधार में जो information है वो same होंनी चाहिए अन्यथा लिंक नहीं हो पायेगा
इसके बाद आधार और पैन लिंक हो जायेगा और आपके पास एक confirmation मैसेज आ जायेगा
लिंक करने से पहले एक बात का ध्यान बहुत जरूरी है वो ये कि पैन और आधार में जो information है वो same होंनी चाहिए अन्यथा लिंक नहीं हो पायेगा
No comments