सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगो पर दिया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगो पर दिया फैसला
2002 के गुजरात दंगो मे हुए धार्मिक स्थलो को हुए नुक्सान की भरपाई मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है जिसमे HIGHCOURT ने धार्मिक स्थलो को हुए नुक्सान की भरपाई के लिए मुआवजा देने का Order दिया था 


Supreme Court ने कहा किसी धार्मिक स्थल के निर्माण या मरम्मत के लिए सरकार करदाता के पैसे को खर्च नही कर सकती , क्योकि संविधान के अनुच्छेद 27 के तहत करदाता को ये अधिकार दिया गया है कि उससे किसी धर्म को प्रोत्साहन देने के लिए Tax नही लिया जा सकता है


सबसे बडी बात कि क्या सरकार ने 2001 के भूकम्प से हुए नुक्सान का कोई मुआवजा दिया था , या फिर अगर कहीँ भी दंगे होते है और जो नुक्सान होता है तो क्या सरकार उसकी भरपाई करेगी , अगर करेगी तो insurance करवाने की कोई जरुरत नही



धन्यवाद दोस्तो.........

No comments