इंसेफलाइटिस

इंसेफलाइटिस  पहली बार हमारे देश मे 1977 मे आया था , आज इस बीमारी को 40 वर्ष हो चुके है , लेकिन इस बिमारी का कोई इलाज नही मिल पाया और आज हम कहते है कि हम तरक्की कर रहे है, मै पूछ्ता हूँ कैसी तरक्की .............. एक बीमारी का इलाज तो हम ढूँढ नही पा रहे हैं और कहते है मेरा भारत तरक्की कर रहा है


पूर्वाँचल मे इन 40 वर्षो मे लगभग 10000 बच्चो की मौत इंसेफलाइटिस से हुई है

इन मासूम बच्चो का क्या दोष ?
क्या हमारा देश इस बीमारी से कभी उभर पायेगा ?  क्योंकी 40 साल तो बीत गये 
इन 40 सालो मे देश मे बहुत बदलाव आये, सरकार बदली, सड्क बदली मकान भी बदले  लेकीन इंसेफलाइटिस का कोई इलाज नही निकला , शायद एसलिए क्योंकी कभी किसी नेता या अमीर आदमी ने ये दर्द नही झेला 
उस माँ से जा कर मिलो जिसका 6 महीने का बच्चा मरा है
किसी को तो सजा मिलनी चाहिये क्योंकी मौत तो यहाँ हूई है जो इस मौत का जिम्मेदार है उसको सजा मिलनी चाहिये



No comments