Current affairs
● पहली बार खेल मंत्रालय किसी खिलाड़ी को मिला । राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ बने नए खेल मंत्री ।
● नितिन गडकरी को जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्रालय मिला ।
● निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय मिला ।
● सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री की कमान मिली ।
● पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया ।
● असम राज्य ने पूरे राज्य को 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया ।
● ISRO द्वारा 31 august 2017 साम 7 बजे IRNSS-1H नाम का सेटेलाइट launch असफल रहा । इसे श्री हरिकोटा स्थित केंद्र से PSLV C- 39 की मदद से छोड़ा गया ।
● ISO Certificate प्राप्त करने वाला देश का पहला कंट्रोल रुम बना UP dial 100
● विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 27 अगस्त 2017 को देश का पहला विदेश भवन का उद्धघाटन किया जो मुम्बई के बान्द्रा कुर्ला मे स्थित है
● न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने 28 अगस्त 2017 को 45 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की ।
● सैफई sport college अब मेजर ध्यानचंद sport college के नाम से जाना जाएगा ।
● साध्वी से बलात्कार के दोषी राम रहीम को 10 साल की सजा।
● पी. वी सिन्धु ने रचा इतिहास , WORLD BATMINTAN CHAMPIONSHIP मे भारत को दिलाया रजत पदक ।
● पंचकूला सी बी आई कोर्ट ने राम- रहीम को दोषी करार दिया , 15 साल मे साबित हुआ दोष ।
● AB deviliars ने South Africa की one day team से कप्तानी छोड़ी । उनकी जगह Faf du plesis कप्तानी करेंगे ।
- Air India के CMD Ashwani Lohani रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे ।
- अब रेलवे मंत्री Suresh Prabhu ने भी इस्तीफा पेश किया ।
- लगातार हो रहे ट्रेन हादसो के बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन A.K Mittal ने दिया इस्तीफा ।
● ISRO द्वारा 31 august 2017 साम 7 बजे IRNSS-1H नाम का सेटेलाइट launch असफल रहा । इसे श्री हरिकोटा स्थित केंद्र से PSLV C- 39 की मदद से छोड़ा गया ।
- Supreme Court ने तीन तलाक पर 6 महीने के लिये रोक लगाई ।
- Android 'O' हुआ launch , इसका नाम OREO दिया गया है ।
●Facebook ने launch किया फ़ोटो sharing app ,'collorful balloons,' ।
●18 august को icc द्वारा जारी ताजा one day batsman ranking में virat kohli पहले number पर बने हुए है ।
Kohli ke 873 अंक है दूसरे number पर david Warner 861 अंक के साथ है।
Kohli ke 873 अंक है दूसरे number पर david Warner 861 अंक के साथ है।
●विशाल सिक्का ने infosys के Md और ceo पद से इस्तीफा दिया
No comments