डोकलामा के बारे मे जाने
डोकलाम क्या है ?
· पिछ्ले कुछ दिनो से हम रोज डोकलाम के बारे मे सुनते आ रहे , कभी NEWS Channels से , तो कभी अपने आस – पास के लोगो से परन्तु ये डोकलाम है क्या ये कोई नही बताता है , तो आज हम जानेंगे डोकलाम के बारे मे-----
-
-
·
· डोकलाम एक पठार है, जो BHUTAN के हा- घाटी , भारत के पूर्व SIKKIM जिला और चीन के यदोंग काउंटी के बीच स्थित है , यह एक TRI- JUNCTION है , जहाँ तीनो देशो की सीमाए मिलती है, डोकलाम को BHUTAN और CHINA दोनो ही अपना हिस्सा मानते है , भारत डोकलाम को भूटान का हिस्सा मानता है
·
विवाद का कारण
· चीन एक विस्तारवादी देश है , जिसके चलते चीन के साथ उसके पडोसी देशो के रिश्ते अच्छे नही रहते है ,सन 1988 और 1998 मे दोनो देशो के बीच एक समझोता हुआ था कि डोकलाम मे शांति बनाई रखी जायेगी, लेकिन चीन ने कभी इसका पालन नही किया , और विवाद तब बडा जब चीन ने डोकलाम मे सडक बनाना शुरू किया ,
· अब आप सोच रहे होंगे कि ये विवाद तो चीन और भूटान के बीच का है तो फिर भारत, इस विवाद मे कहाँ से आ गया , दरसल बात ये है कि भारत और भूटान के बीच 1949 मे एक सन्धि हुई थी जिसमे तय हुआ था कि भारत अपने पडोसी देश भूटान का विदेश नीति और रक्षा मामलो मे मार्गदर्शन करेगा
· भारत का इस विवाद मे आने का एक कारण और है , और वो कारण है भारत की सुरक्षा से सम्बन्धित , यदि चीन इस जगह पर सडक बनाने मे कामयाब हो गया तो चीन की भारत पर एक बडी सैन्य जीत होगी
·
· भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वो पीछे नही हटेगा , और चीन रोज गीदड धमकी दिये जा रहा है , भारत और भूटान का मानना है कि यहाँ पर कोई भी निर्माण कार्य नही होना चाहिये
·
· तो ये विवाद क्या है , किस लिए है ये तो पता चल गया और इसका अंत क्या होगा ये बाद मे पता चलेगा तो धन्यवाद दोस्तो ........ अपना कीमती समय देने के लिये.....
No comments