1 - “प्रधानमंत्री लद्दाख नवीनीकरण ऊर्जा पहल” के तहत प्रथम लघु जल विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया ?1.5 मेगावाट 2- नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ़्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नास्कॉम) की प्रथम महिला अध्यक्ष चयनित की गई ?देवासानी घोष3 - वह भूमि अधिग्रहण अधिनियम, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार हवाई अड्डा विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण करेगी ?भूमि अधिग्रहण अधिनियम 20134 -वह शहर, जिसे देश की सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में प्रथम स्थान प्रदान किया गया ?वाराणसी5 - उत्तर भारत का सबसे बड़ा Butterfly/तितली पार्क स्थापित किया जाएगा ?गुरुग्राम6 - देश का प्रथम राज्य, जहां मौखिक चिकित्सा के माध्यम से हेपेटाइटस सी के रोगों का इलाज किया जाएगा ?हरियाणा7- अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था, जो पूर्वोत्तर परियोजना के लिए 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ?इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट8 - केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों हेतु नए आवास खरीद के लिए अधिकतम ऋण राशि तय की गई ?25 लाख9 - केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी किस अधिनियम के तहत पंजीकृत की जाएगी ?भारतीय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 186010 - केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अनुमोदित द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की अध्यक्षता हेतु नियुक्त किए गए ?जे पी वेंकट राम रेड्डी10 सवाल 1.810 सवाल 1.710 सवाल 1.610 सवाल 1.510 सवाल 1.410 सवाल 1.310 सवाल 1.210 सवाल 1.1
No comments