DECEMBER 2017 CURRENT UPDATES IN HINDI
CURRENT AFFAIRS IN HINDI |
- पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दूसरे वर्ष ग्लोब सॉकर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाज़ा गया और यह सम्मान उन्हें करियर में चौथी बार मिला है।
- चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस को जोखिम प्रबंधन के लिए 2017 का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार दिया गया है। चोलामंडलम एमएस, मुरुगप्पा समूह और जापान की मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस का संयुक्त उपक्रम है।
- विश्व बैंक, उत्तर प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए चार करोड़ डालर (लगभग 260 करोड़ रुपये) का ऋण देगा।
- लोकसभा ने एक बार में तीन तलाक को अवैध करार देने वाले मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2017 को मंजूरी दे दी।
- विश्वनाथन आनंद ने सऊदी अरब के रियाद में रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक को हराकर विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीता।
- पूर्व फुटबॉलर जॉर्ज वैह को लाइबेरिया के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया है।
- चीन ने देश की पूर्वी शेडोंग प्रांत में अपने पहले फोटोवोल्टिक राजमार्ग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- केयर रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा गैर परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) वाले देशों की सूची में भारत पांचवे स्थान पर है। ग्रीस इस सूची में शीर्ष स्थान पर है।
- 105वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन मार्च 2018 में मणिपुर के इंफाल में मणिपुर विश्वविद्यालय में किया जाएगा।
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलूरु में एक आधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर, सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप ऑपर्च्यूनिटीज़ एंड लर्निंग (सीईओएल) का उद्घाटन किया है।
- भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केन्द्र से सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है।
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरबचन सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया।
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभय को नारकोटिक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।
- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) में क्रेडिट और हैंडलिंग सेवाओं की पहुंच में सुधार के लिए ‘उद्यमी मित्र’ पोर्टल (www.udyamimitra.in) की शुरुआत की है।
- हरियाणा की अनुभवी निशानेबाज अनिसा सैय्यद ने 61वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
- केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, राधा मोहन सिंह ने नई दिल्ली में पशु रोग पूर्वानुमान मोबाइल एप्लिकेशन (LDF-मोबाइल एप) लांच किया है।
- संजीव चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संस्थान (एनआई – एमएसएमई) के निदेशक के रूप में पदभार संभाला है।
- गायक के एस चित्रा को केरल सरकार द्वारा 2017 के ‘हरिवरसनम’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें धर्मनिरपेक्षता, समता और सार्वभौमिक भाईचारे की भावना को फैलाने में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंड ने आंध्र प्रदेश सरकार की चार परियोजनाओं – आंध्र प्रदेश फाइबरग्रिड, आंध्र प्रदेश निगरानी परियोजना, ड्रोन परियोजना; और फ्री स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशन या एफएसओसी सिस्टम को लोगों को समर्पित किया ।
- काबुल को मुंबई से जोड़ने वाला दूसरा भारत-अफगानिस्तान हवाई कार्गो रूट ,आधिकारिक रूप से काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू किया फाया।
- मुम्बई के बोरीवली स्टेशन से पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन रवाना।
- बी.एस. सहरावत ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
- दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने गरीब तबके के लोगों के लिये एक नयी योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हें दिन में निकाय संस्था के स्टॉल से सिर्फ 10 रुपये में खाना मिल सकेगा।
- आईसीसी ट्वंटी-20 क्रिकेट की नवीनतम रैंकिग में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
- मनोज सिन्हा ने दर्पण – “डिजिटल एडवासंवेंट ऑफ रूरल पोस्टऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया”परियोजना लांच की।
- बेंगलुरु पहला ऐसा शहर बन गया है जिसके पास अपना लोगो है।
- एम. सुब्बारायडू को पेरू गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और दक्षिण दिल्ली को जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया।विजय रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 20 वर्षों में डेविस, स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भाग लेने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। यह बैठक जनवरी 2018 में होगी।
- बांग्ला फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
- बॉब गिवेन्स, जो कार्टून चरित्र बग्स बनी को डिजाइन करने में मदद करने वाले प्रमुख एनिमेटरों में शामिल थे ,का निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे।
- आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीबों के लिए एक मुफ्त घरेलू बिजली कनेक्शन योजना ‘प्रकाश है तो विकास है’ शुरू की है।
- डॉ जितेंद्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक-मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (ई-एचआरएमएस) का शुभारंभ किया।
- सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (एसएलसीएम) ने एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के साथ फसल कटाई के बाद ऋण का करार किया है।जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे।
- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और उड़ीसा कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) ने धान के पुआल से जैव ईंधन बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- हरियाणा की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनू भाखेर ने 61वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में जूनियर मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
- चीन ने दुनिया के सबसे बड़े माने जा रहे स्वदेशी उभयचर विमान की पहली उड़ान का परिचालन किया।
- भारत सरकार कैटामरीन (नौका) बनाने के लिये रूस के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगी जो देश में नदियों और समुद्र में चलेगा।
- भारतीय मुक्केबाजों ने कजाखस्तान के कारागंडा में गालिम ज्हार्यलगापोव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण पदक, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते।
- भारत को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों 0-1 की हार के कारण ढाका में सैफ अंडर-15 महिला फुटबाल चैंपियनशिप में उप विजेता रहा।
- भारत की अर्थव्यवस्था में जनवरी-मार्च तिमाही में बेहतर पुनरूद्धार की उम्मीद है और जीडीपी वृद्धि दर 2018 में करीब 7.5 प्रतिशत रह सकती है। नोमुरा ने एक रिपोर्ट में यह कहा है।
- केंद्रीय मंत्रिमडल ने स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत तथा क्यूबा के बीच सहयोग संबंधी सहमति-ज्ञापन को मंजूरी दी।
- विदेश मामलों के मंत्रालय ने एक नए कार्यक्रम ‘समीप’ (छात्र और विदेश मंत्रालय के सहभागिता कार्यक्रम) का शुभारंभ किया है, ताकि भारतीय छात्रों को दुनिया में भारत की जगह और इसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की समझ बढ़े और साथ ही कूटनीति को एक कैरियर विकल्प के रूप देखने के लिए तैयार किया जा सके।
- भारतीय सेना के दक्षिणी कमान ने राजस्थान में ‘हमेशा विजयी’ नामक एक अभ्यास का आयोजन किया।
- पूर्वी रेलवे ने पूर्वी रेलवे क्षेत्र के कोलकाता और उपनगरीय इलाकों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए और विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए “आर-मित्र” (रेलवे मोबाइल इंस्टेंट ट्रैकिंग रिस्पांस और असिस्टेंस) नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।
- न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी ने न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार संभाला।
- भारतीय कप्तान मिताली राज को आईसीसी की सालाना वनडे टीम में चुना गया जबकि बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट विश्व संस्था द्वारा घोषित साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह बनाने वाली एकमात्र क्रिकेटर रहीं।
- बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को 2016-2017 फुटबॉल सीजन के लिएला लीगा के शीर्ष स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
- प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने टाटा टेलीसर्विसेज के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार की अधिग्रहण संबंधी व्यवस्था को मंजूरी दे दी।
- डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मूल्यवान हस्ती के रूप में हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरूख खान को पीछे छोड़ दिया है। कोहली का ब्रांड मूल्य 14.4 करोड़ डालर पहुंच गया है।
- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार 26 पत्रकारों को प्रदान किया।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के वडोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय (एनआरटीयू) स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है।
- भारत के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रवि कुमार ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीता।
- यूनाइटेड किंगडम ने 2018 में विश्व में व्यापर करने के लिए सबसे अच्छा देशों की फोर्ब्स की रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है।
- रोहित शर्मा एक कप्तान के रूप में 50 टी 20 मैच जीतने वाले सातवें क्रिकेटर और तीसरे भारतीय बन गए हैं।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लिए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचे के तहत अतिरिक्त कार्रवाई शुरू की।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत तथा इटली के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी।
- आई.सी.सी की इस वर्ष की महिला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में मिताली राज, एकता बिष्ट का चयन
- मिताली राज (भारतीय कप्तान) को आई.सी.सी की इस वर्ष की महिला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है।
- बाएं हाथ की स्पिनर ‘एकता बिष्ट’ एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओ.डी.आई) और टी 20 दोनों टीमों में जगह हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं।
- हरमनप्रीत कौर ने आई.सी.सी की इस वर्ष की महिला टी-20 टीम में स्थान प्राप्त किया है।
- हीदर नाइट (इंग्लैंड) को 50 ओवरों वाले प्रारूप की कप्तान के रूप में और स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) को 20-ओवरों वाले प्रारूप की कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है।
- भारत ने औद्योगिक मूल्य संवर्धन ऑपरेशन के लिए कौशल सशक्तिकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक वित्तपोषण करार पर हस्ताक्षर किया।
- मुकेश अंबानी को फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में 6 वें स्थान पर रखा गया है। जेफ बेजोस इस सूची में शीर्ष स्थान पर है।
- बैंकिग सेवा प्रदाता एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने दूर दराज के क्षेत्रों में बिजनेस करेस्पान्डेंट एजेंट माडल पर बैंकिग सेवाओं का विस्तार करने के लिये सहज ई विलेज के साथ करार किया है।बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ और यस बैंक के राणा कपूर को वर्ष 2017 का सबसे प्रतिष्ठित उद्यमी नामित किया गया है।
- कोंकण रेलवे ने गोवा स्थित जॉर्ज फर्नांडीस इंस्टीट्यूट ऑफ टनल टेक्नोलॉजी को सुरंग एवं भूमिगत ढांचा तकनीकों में विश्व स्तरीय केंद्र बनाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई (आईआईटी-बी) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
- यस बैंक और यूरोपीय निवेश बैंक देश में अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए $ 400 मिलियन का सह वित्त पोषण करेगा।
- एयर इंडिया के आर्यमन टंडन और छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने 42वीं जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर-19 वर्ग में क्रमश: लड़कों और लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता।
- भारत और म्यांमार ने म्यांमार के राखीन राज्य के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
- 6.12.2017 तक प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत कुल 30.71 करोड़ खाते खोल दिए गए हैं।
- स्वच्छ ईंधन के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नीती आयोग 5,000 करोड़ रुपए के मेथनॉल इकोनॉमी फंड की स्थापना करने की योजना बनाई है।
- वाशिंगटन राज्य की निवासी श्री सैनी ने मिस इंडिया यूएसए 2017 का खिताब जीता।
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के चोत्ताखोला में भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पार्क का उद्घाटन किया।
- रीयाल मैड्रिड ने अबु धाबी में ग्रेमियो को 1-0 से हराकर क्लब विश्व कप बरकरार रखते हुए 2017 की पांचवीं ट्राफी जीती।
- विश्व नंबर तीन खिलाड़ी और ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल में रजत पदक जीता
- ओलंपिक में दो बार के पदकधारी सुशील कुमार और रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
- सेबेस्टियन पिनेरा को चिली के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गैबॉन को एक “पोलियो मुक्त देश” घोषित किया है।
- जुआन ओर्लैंडो हेर्नानडेज को होन्डुरस के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।
- भारत ने पहले वुशु सांदा एशियाई कप में 10 पदक जीते।
- मो फराह ने बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड जीता
- विश्व 10,000 मीटर चैंपियन सर मो फराह को बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2017 चुना गया है।
- 2002 में पॉला रेडक्लिफ के बाद से वे स्पोर्ट्स पर्सनालिटी पुरस्कार जीतने वाले पहले लंबी दूरी के धावक बन गए हैं।
- चार बार के ओलंपिक चैंपियन 34 वर्षीय फराह ने अगस्त में लंदन में अपना तीसरा लगातार विश्व 10,000 मीटर स्वर्ण पदक जीता था।
- राशेस शाह ने वर्ष 2017-18 के लिये देश के शीर्ष उद्योग मंडल फिक्की के नये अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने पंकज आर पटेल का स्थान लिया।
- भारत और मालदीव की सेनाओं ने कर्नाटक के बेलगावी में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन’ के आठवें संस्करण की शुरुआत की। यह द्विपक्षीय वार्षिक सैन्य अभ्यास 14 दिन तक चलेगा।
- अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के प्रमुख नरिंदर बत्रा को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।
- स्विट्ज़रलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने चौथी बार बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता।
- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में वेदों पर विश्व सम्मेलन, “विश्व वेद संमेलन” का उद्घाटन किया।
- भारत ने नई दिल्ली में चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया।
- पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन को फोर्ब्स पत्रिका द्वारा सर्वकालिक सबसे ज्यादा भुगतान प्राप्त करने वाला एथलीट नामित किया गया है।
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आय वर्गीकरण मानदंडों के उल्लंघन के लिए इंडसइंड बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
- फंड्स इंडिया डॉट कॉम ने म्यूच्यूअल फण्ड भुगतानों के लिए अपने एंड्रॉइड ऐप के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लॉन्च करने के लिए यस बैंक के साथ भागीदारी की है
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को भारतीय नौसेना में शामिल किया।
- विश्व बैंक जीवनयापन को समर्थन देने वाले कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए भारत को 25 करोड़ डॉलर का ऋण देगा।
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष के लिए 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया।
- भारत और मोरक्को ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
- अमेरिका के न्यू जर्सी प्रांत में प्रमुख सिख-अमेरिकी वकील गुरबीर सिंह ग्रेवाल को अगले एटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया है। ग्रेवाल पहले ऐसे सिख-अमेरिकी होंगे जो राज्य में एटॉर्नी जनरल की कमान संभालेंगे।
- बॉलीवुड अभिनेता, लेखक और निर्देशक नीरज वोरा का निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे।
- रोहित शर्मा, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन दोहरे शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वह क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं।
- हैरी पॉटर के लेखिका जेके रोलिंग को ब्रिटेन रॉयल्स द्वारा ‘कंपेनियन ऑफ ऑनर’ नामित किया गया है। उन्हें साहित्य और परोपकार में उनकी सेवाओं के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।
- तेलंगाना सरकार ने ‘अर्बन जीनी’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है जो पूरे राज्य के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को प्रमाणित तकनीशियनों और श्रमिकों को खोजने के लिए सक्षम करेगा।
- भारत जून 2018 में एशियाई ढांचा निवेश बैंक के संचालक मंडल की तीसरी वार्षिक बैठक की मुंबई में मेजबानी करेगा।
- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 0.3 प्रतिशत घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है।
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
- ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस (एआइएचएलएस) ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती को ‘ग्लोबल पीस अवार्ड’ से सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान विश्व में शांति का संदेश प्रसारित करने के लिए मिला है।
- रंगपुर राइडर्स ने ढाका डायनामाइट्स को 57 रन से हराकर पहली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2017 का खिताब जीता।
- चीन प्रायोजित एशिया संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) ने बेंगलूर में इलेक्ट्रिक मेट्रो परियोजना के लिए 33.5 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया।
- दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हराकर दूसरी बार ‘ग्रैंड चेस टूर’ के विजेता बने।
- भुगतान बैंक की सेवायें देने वाले फिनो पेमेंट्स बैंक ने प्रदेश के 55 हजार ई- मित्र केन्द्रों को बैंक सेवाए देने के लिये राजस्थान सरकार के उपक्रम राज कोम्प इंफो सर्विसिज लिमिटेड के साथ एक करार की घोषणा की।
- प्रियंका चोपड़ा को इस वर्ष के मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है। प्रियंका चोपड़ा को सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया। प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की सद्भावना राजदूत भी है और उन्हें विभिन्न परोपकारी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए जाना जाता है।
- भारतीय फिल्म ‘द स्कूल बैग’ वैंकूवर गोल्डन पांडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वोत्तम लघु फिल्म चुनी गई है। फिक्शन आधारित इस फिल्म के निर्देशक धीरज जिंदल हैं और इसकी कहानी पाकिस्तान के पेशावर की पृष्ठभूमि पर है।
- एएएआई के अध्यक्ष और पब्लिसिस कम्युनिकेशंस के वरिष्ठ सलाहकार नकुल चोपड़ा को बीएआरसी इंडिया के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। उन्होंने वायाकॉम 18 ग्रुप के सीईओ सुधांशु वत्स का स्थान लिया, जिन्होंने अध्यक्ष के रूप में अपना एक साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया।
- भारत के उपराष्ट्रपति, श्री एम वेंकैया नायडू ने चेन्नई में प्रोफेसर एम.एस. स्वामीनाथन को ‘यारिंगन’ पुरस्कार प्रदान किया।
- भारत 2023 में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप और 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। यह पहली बार है जब भारत पहली बार एक ओडीआई विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारत ने पहले तीन मौकों पर एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी की है (1987, 1996 और 2011)। भारत ने 1975 में अपनी स्थापना के बाद से दो बार (1983 और 2011) टूर्नामेंट जीता है।
- भारतीय गोल्फर शुभांकर शर्मा ने जॉबर्ग ओपन का खिताब जीत लिया है। यूरोपीय दौरे पर यह उनका पहला खिताब है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में यह खिताब जीतने वाले वह पहले एशियाई भी हैं। इस जीत से, शर्मा ने 2018 में ओपन में तीन टिकटों में से एक का दावा किया है।
- जापान के वाको सिटी में 10 वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने क्रमशः स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर 2018 युवा ओलंपिक खेलों के लिए कोटा स्थान तय किया। सौरभ ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल युवा स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा के गोल्ड मेडल जीते, जबकि मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल युवा स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया।
- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट केअनुसार, 2018 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.2 % और 2019 में 7.4 % रहने काअनुमान है।
- रूस ने मिस्र के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- एशियाई विकास बैंक ने राजमार्गों के उन्नयन परियोजना के निर्माण के लिए कर्नाटक को 346 मिलियन डॉलर का अनुमोदन किया है।
- हिंदी साहित्यकार ममता कालिया को 2017 का व्यास सम्मान “दुक्खम-सुक्खम” उपन्यास के लिए दिया जाएगा
- आरबीआई के फाइनैंशल इनक्लूजन ऐंड डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट में चीफ जनरल मैनेजर रहे अधिकारी उमा शंकर को बैंक ने एग्जिक्युटिव डायरेक्ट पद के लिए नियुक्त किया है.
- गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने देश के पहले सचल खाद्य जांच प्रयोगशाला की शुरुआत की।
- भारत ने जर्मनी को हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 में कांस्य पदक जीता है।
- जीतू राय और हिना सिद्धू ने जापान के वाको शहर में 10 वीं एशियाई चैम्पियनशिप में 10 मीटर राइफल / पिस्तोल में कांस्य पदक जीता है।
- बनारस हिंदु विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व कुलपति लालजी सिंह का हाल ही में निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे।
- कंचनमाला पांडे विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए सार्वजनिक खरीद पोर्टल ‘एमएसएमई संबंध’ शुरू किया
- संपत्ति सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड के अनुसार, दिल्ली- एनसीआर दुनिया के सबसे महंगे कार्यालय स्थानों की सूची में 84 वें स्थान पर है।
- भारत ने एशियाई चैंपियनशिप में 21 पदक एवं चार युवा ओलंपिक खेलों में कोटा हासिल किया
- भारत ने जापान के वाको सिटी में जारी 10वीं एशियाई चैम्पियनशिप की 10 मीटर राइफल/पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 21 पदक (छह स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य) प्राप्त किए और चार युवा ओलंपिक खेलों के लिए कोटा भी निर्धारित किया।
- सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने क्रमश: स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल करते हुए वर्ष 2018 के युवा ओलंपिक खेलों (Youth Olympic Games (YOG)) के लिए क्वालीफाई किया।
- चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल युवा प्रतिस्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम दोनों में स्वर्ण पदक जीते जबकि भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल युवा प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
- भारत ने जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में एक अन्य रजत पदक भी हासिल किया।
- श्रीलंका ने रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हंबनटोटा बंदरगाह को औपचारिक तौर पर चीन को 99 साल के पट्टे पर दिया।
- ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) के जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (JGLS ) ने न्यूयॉर्क स्थित कॉर्नेल लॉ स्कूल के साथ एक करार पत्र पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत JGLS के छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे।
- जर्मनी के कप्तान मैट्स ग्रामबुश को हाकी विश्व लीग फाइनल में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक में उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ( UJVN) द्वारा निर्मित 1500 किलोवाट की दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया।
- अदिति अशोक ओमेगा दुबई लेडीज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर रही।
- भगवान अय्यप्पा मंदिर में चल रहे मंडलम-मकरविलक्कू उत्सव के दौरान 14 साल से कम उम्र के बच्चों के गुम होने की स्थिति में उनका पता लगाने के लिए केरल पुलिस और वोडाफोन ने रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान ( RFID ) टैग की शुरुआत की।
- खुफिया ब्यूरो (IB) के पूर्व विशेष निदेशक दिनेश चंद्र नाथ का निधन हो गया।
- दिल्ली , 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को दो दिवसीय आसियान-भारत सम्पर्क शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
- उप-राष्ट्रपति ने ‘एम. एस. स्वामिनाथन’ को ‘येरारिंगन’ पुरस्कार से सम्मानित किया
- भारत के उप-राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने प्रोफेसर एम. एस. स्वामिनाथन (भारतीय हरित क्रांति के जनक) को चेन्नई में ‘येरारिंगन (Yeraringan)’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
- प्रोफेसर ‘एम. एस. स्वामी नाथन’ एक परिवर्तनशील नेता थे जिन्होंने कई वैज्ञानिकों को भारतीय कृषि समस्या पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पूरे विश्व को यह दर्शाया कि शोध किस प्रकार कृषि तक पहुंच हासिल करके किसानों के जीवन को परिवर्तित कर सकता है।
नोट:
‘मनकोम्बू सम्बासिवान स्वामीनाथन’ ( M.S.S ) को भारतीय हरित क्रांति, जिसके तहत गरीब किसानों के खेतों में गेहूं और चावल के पौधों की उच्च उपज की किस्मों को लगाया गया था, में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए जाना जाता है।
वर्ष 1999 में, टाइम पत्रिका ने उन्हें 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली एशियाई व्यक्तियों की ‘टाइम 20’ सूची में शामिल किया था।
- चीन की कंपनियों के लिये निवेश के लिहाज से दुनिया के 60 प्रमुख देशों में सिंगापुर सबसे पसंदीदा स्थान है, जबकि भारत इस मामले में छह पायदान नीचे खिसककर 37वें स्थान पर आ गया है। आर्थिक खुफिया इकाई ने यह सूची तैयार की है।
- पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लियोनल मेस्सी के रिकार्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीता।
- यूनेस्को ने भारत के कुंभ मेले को “मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर’” के रूप में मान्यता दी।
- हिन्दी की जानी मानी साहित्यकार ममता कालिया को उनके उपन्यास ‘दुक्खम – सुक्खम’ के लिए वर्ष 2017 का प्रतिष्ठित व्यास सम्मान 2017 से सम्मानित किया जायेगा।
- विश्वराज इंफ्रास्ट्रक्चर समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरुण लखानी को 2017 के ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- नागपुर की कंचनमाला पांडे, विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बनीं।
- युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने नई दिल्ली में खेलकूद, औषध एवं खेल विज्ञान पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन साइकॉन 2017 का उद्घाटन किया।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने विशाखापत्तनम में नौसेना के समुद्री विमान संग्रहालय का उद्घाटन किया जिसमें लगभग तीन दशक तक नौसेना में सेवा देने वाले समुद्री गश्ती विमान तुपोलेव-142 एम को रखा गया है।
- पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को देश की शीर्ष लीग ‘पोकर स्पोट्र्स लीग’ ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया।
- वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर इस वर्ष के 6.4 प्रतिशत की तुलना में 2018 में 7.5 प्रतिशत और 2019 में 7.7 प्रतिशत तक जाने की संभावना है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बी आर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने जनपथ के मध्य में अंबेडकर की दो प्रतिमाओं का भी अनावरण किया।
- आनलाइन यात्रा पोर्टल ट्रिप एडवाइजर द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार, ताजमहल विश्व का दूसरा सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।
- निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिये पीपीएफ खाता खोलने की ऑनलाइन सेवा शुरू की है। बैंक के ग्राहकों को अब यह खाता खोलने के लिये दस्तावेज जमा नहीं कराने होंगे।
- इंडिया सेंटर फाउंडेशन (आईसीएफ) भारत में पहली बार वैश्विक भागीदारी सम्मेलन (जीपीएस)- 2017 का आयोजन करेगा। इसका आयोजन 11 से 14 दिसंबर के दौरान किया जाएगा। यह सम्मेलन भारत और जापान की एक संयुक्त पहल है।
- सातवें आस्ट्रेलियाई एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार समारोह में “दंगल” को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
- मध्यप्रदेश सरकार का हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला राष्ट्रीय तानसेन सम्मान इस वर्ष शास्त्रीय संगीत के प्रतिष्ठित गायक पंडित उल्लास कशालकर को प्रदान किया जायेगा।
- भारत और क्यूबा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
- भारत और इटली ने कृषि और पादप स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह वर्ष 2008 में हस्ताक्षरित समझौते ज्ञापन का स्थान लेगा।
- फ्रांस के सबसे बड़े रॉकस्टार जॉनी हैलीडे का निधन हो गया है। वह 74 वर्ष के थे।
- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन पायदान की छलांग से बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया।
- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने के मामले में विचार करने के लिए जॉर्ज कुरियन की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति की स्थापना की है।
- अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना अभी तक का सबसे बड़ा संयुक्त वायुसेना अभ्यास ‘विजिलेंट ऐस’ शुरू किया। इस पांच दिवसीय अभ्यास में एफ-22 राप्टर स्टिल्थ लड़ाकू विमानों सहित 230 विमान और हजारों की संख्या में सैनिक शामिल हैं।
- नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। चार दिन चलने वाले सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, म्यामांर जैसे विभिन्न एशियाई देशों के 300 से ज्यादा विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।
- ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने देश के दक्षिणी तट पर स्थित रणनीतिक महत्व के चाबहार बंदरगाह पर नव निर्मित विस्तार क्षेत्र का उद्घाटन किया।
- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय विकलांगजन दिवस के अवसर पर गुवाहाटी में ‘दीन दयाल दिव्यांगजन सहज योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य का हर दिव्यांग व्यक्ति अपने उपचार के लिये एक बार 5,000 रुपये की अनुदान राशि लेने का हकदार होगा।
- भारतीय कप्तान विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक बनाने वाले कप्तान बनें। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर कप्तान के रूप में पांच दोहरे शतक दर्ज थे।
- सलिल एस पारेख को इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।
- आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने नई दिल्ली में आयुष और वेलनेस सेक्टर पर पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन – आरोग्य 2017 का उद्घाटन किया। इस आयोजन का मुख्य विषय ‘आयुष की वैश्विक क्षमता को बढ़ाना’ है।
- तेलंगाना सरकार, हैदराबाद में दिव्यांगों के लिए विश्व के पहले सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) परिसर की स्थापना करेगी।
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पूरे देश के राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक टोल शुल्क के कलेक्शन को सक्षम करने के लिए पेटीएम फास्टैग प्रणाली की शुरुआत की।
- 3 dec को डॉ राजेंद्र प्रसाद की133वी जयंती पूरे देश में मनाई गई ।
- दुनिया का सबसे बड़ा प्रोपेलर विमान ब्रिटेन हवाई अड्डे पर उतरा
- दुनिया का सबसे बड़ा प्रोपेलर विमान, एंटोनोव एएन -22, इंग्लैंड में मैनचेस्टर हवाई अड्डे पर उतरा । विमान में 211 फुट लम्बे पंख हैं और यह विमान 80,000 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम है।
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से 7500 महिला श्रमिकों के साथ लाइव बातचीत की ।
- भारत को अवैध वन्यजीव व्यापार से निपटने के लिए किये गए उच्च प्रयास के लिए पुरस्कार मिला ।
- भारतीय मूल की प्रीत दिदबल अमेरिका में मेयर पद हेतु चयनित ।
- अमेरिका के पहली बार भारतीय मूल की एक सिख महिला को मेयर पद हेतु चयनित किया गया है । भारतीय मूल की प्रीत दिदबल को यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ । प्रीत 05 दिसंबर 2017 को मेयर के तौर पर शपथ लेंगी।
02 DECEMBER 2017:-
- एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत नें 9 पदक जीते ।
- भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ढाका (बांग्लादेश ) में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण , 4 रजत , और 2 कांस्य पदक जीते ।
- पंकज आडवाणी ने IBSF वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप खिताब जीता
- पंकज आडवाणी ने दोहा, कतर में अल-अरब स्पोर्ट्स क्लब में आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। उन्होंने फाइनल में ईरान के अमीर सरखोश को हराया और अपने 18 वें विश्व चैम्पियनशिप खिताब को सुरक्षित रखा ।
- सुषमा स्वराज ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लिया ।
- जून 2017 में, भारत और पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के पूर्ण सदस्य बन गए थे।
- Miss World 2017 मानुशी छिल्लर को वर्ष की विशेष उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया । ये पुरस्कार भारत के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने दिया ।
- शिव केशवन ने एशियाई लुज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ।
- लिपस्टिक अंडर माय बुरखा ने लंदन में tves Global Sustainability फिल्म पुरस्कार जीता ।
01 DECEMBER 2017:-
World AIDS Day: 1 December
BSF Raising Day: 1 December
- भारत, ब्रिटेन का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'AJEYA WARRIOR -2017' राजस्थान में शुरू हुआ ।
- पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम ने बतौर नेशनल ऑब्जर्वर की अपनी इस पद से इस्तीफा दे दिया है. तत्कालीन खेलमंत्री विजय गोयल ने मार्च में 12 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये थे जिनमें मैरीकाम एक थी
- स्मिता नगरराज ने सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ यूपीएससी के अध्यक्ष प्रो डेविड आर सीमिलिह ने दिलाई।
- भारतीय तीरंदाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए एशियाई चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते।
- उद्योग और वाणिज्य मंत्री, सुरेश प्रभु "Shared Value Summit 2017" के मुख्य अतिथि बने । सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस शिखर सम्मेलन का विषय "इक्विटी और सशक्तीकरण" था।
- पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने इस्तीफा दिया
- दीया मिर्जा भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त ।
- एक सद्भावना राजदूत के रूप में, दीया संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करेंगी ताकि स्वच्छ हवा, स्वच्छ समुद्र, वन्यजीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर संदेश प्रसारित किया जा सके।
- कैबिनेट ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की स्थापना को मंजूरी दी ।
- प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2017-18 से 9046.17 करोड़ रूपए के तीन वर्ष के बजट के साथ राष्ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस कार्यक्रम से 10 करोड़ से अधिक लोगों का लाभ मिलेगा। इसे सरकारी बजट सहायता (50%) और आईबीआरडी या अन्य एमडीबी द्वारा 50% वित्तपोषित किया जाएगा।
- एस के चौरसिया को DGOF और ORDANACE FACTORY BOARD के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ।
- पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने इस्तीफा दिया ।
- CBDT ने दो भारतीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए ।
- नागालैंड ने 54वाँ राज्य दिवस मनाया ।
No comments