वित्त आयोग से जुडे कुछ महत्वपूर्ण तथ्य एवम अध्यक्षो की सूची

 
omsaidj.com

वित्त आयोग के अध्यक्षों की सूची:

1 - क्षितिज चंद्र नियोगी. ( 1952 से 1957 तक )
2 - कस्तूरी रंगा संथानम   ( 1957 से 1962 तक )
3 - ऐ• के• चन्दा  ( 1962 से 1966 तक )
4-  पाकला वेंकटरामन राव राजामन्नर ( 1966 से 1969 तक )
5 - महावीर त्यागी  ( 1969 से 1974 तक )
6 - ब्रह्मानंद रेड्डी  ( 1974 से 1979 तक )
7 - जे• एम• शैलट  ( 1979 से 1984 तक )
8 - वाई• वी• चह्वाण  ( 1984 से 1989 तक )
9 - एन• के• पी• साल्वे  ( 1989 से 1995 तक )
10 - कृष्ण चंद पंत  ( 1995 से 2000 तक )
11- डॉ अली मोहम्मद खुसरो ( 2000 से 2005 तक )
12 - चक्रवर्ती रंगराजन  ( 2005 से 2010 तक )
13 - विजय एल• केलकर ( 2010 से 2015 तक )
14 - डॉ यागा वेणुगोपाल रेड्डी ( 2015 से 2020 तक )
15 - एन• के• सिंह ( 2020 से 2025 तक )
खेल पुरस्कार - 2017 सभी खेल पुरस्कार प्राप्तकर्ताओ का नाम एक ही जगह जो competetive exam के लिये बहुत जरूरी है  

वित्‍त आयोग से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:
वित्त आयोग के पहले अध्यक्ष के.सी. नियोगी थे।वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और चार अन्य अध्यक्ष होते है, जिनका कार्यकाल राष्ट्रपति आदेश द्वारा तय किया जाता है। इनकी पुर्ननियुक्ति भी हो सकती हैं।इनकी योग्यता का निर्धारण संसद द्वारा किया जाता हैं।वित्‍त आयोग 05 साल की अवधि के लिए सिफारिशें देता है।वित्‍त आयोग का मुख्‍य काम केंद्र-राज्‍यों के बीच करों की हिस्‍सेदारी तय करना है।

No comments