खेल पुरस्कार - 2017 सभी खेल पुरस्कार प्राप्तकर्ताओ का नाम एक ही जगह जो competetive exam के लिये बहुत जरूरी है

omsaidj.com

परिक्षा मे खेलो से सम्बंधित प्रश्न जो परिक्षा उपयोगी हैं

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2017 SPORTS AWARD

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार खेल के क्षेत्र में भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है । इस पुरस्कार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के नाम पर रखा गया है । इस पुरस्कार की शुरुआत 1991 -92 से हुई थी और पहला पुरस्कार विश्वनाथ आनंद को चेस खेल में मिला था ।

श्री देवेंद्र – पैरा एथलेटिक्स

श्री सरदार सिंह – हॉकी


द्रोणाचार्य पुरस्कार 2017 BEST COACH

द्रोणाचार्य पुरस्कार खेलों में सर्वश्रेष्ठ कोच के लिये दिया जाता है । इसकी शुरुआत सन 1985 से हुई और पहला पुरस्कार तीन लोगों को मिला ( भलाचंद्र भास्कर को रेसलिंग के लिए , ओमप्रकाश भारद्वाज को मुक्केबाजी के लिये , और ओ एम नाम्बियार को एथलेटिक्स में ।)

स्वर्गीय डॉ आर गांधी – एथलेटिक्स

श्री हीरा नंद कटारिया – कबड्डी

श्री जी एस एस वी प्रसाद – बैडमिंटन (लाइफटाइम)

श्री बृज भूषण मोहंती – मुक्केबाजी (लाइफटाइम)

श्री पी.ए. राफेल – हॉकी (लाइफटाइम)

श्री संजय चक्रवर्ती – शूटिंग (लाइफटाइम)

श्री रोशन लाल – कुश्ती (लाइफटाइम)

Banking Question Answer for Competitive Exam - 2017


मेजर ध्यानचंद पुरस्कार 2017 BEST HOCKEY PLAYER

किसी खिलाडी के जीवन भर के कार्यो को गौरांवित करने के लिये मेजर ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है  । इस पुरस्कार का नाम प्रसिद्ध भारतीय हाँकी खिलाडी ध्यानचंद सिंह के नाम पर रखा गया है  ।  2002 से प्रत्येक वर्ष इस पुरस्कार को प्रदान किया जाता है  । प्रथम पुरस्कार 2002 में ( शाहुराज बिराजदार को मुक्केबाजी में , अशोक दिवान को हाँकी में , अर्पणा घोष को बास्केट्बाँल में ) में दिया गया  ।


श्री भूपिंदर सिंह – एथलेटिक्स

श्री सैयद शाहिद हकीम – फुटबॉल

सुश्री सामुराई टेटी – हॉकी

अर्जुन पुरस्कार 2017  SPORTSMAN

यह पुरस्कार भी खेलो में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये भारत सरकार द्वारा दिया जाता है  । इस पुरस्कार को 1961 में प्रारम्भ किया गया था

सुश्री वी.जे. सुरेखा – तीरंदाजी

सुश्री खुशबीर कौर – एथलेटिक्स

श्री अरकोआइ राजीव – एथलेटिक्स

सुश्री प्रशांति सिंह – बास्केटबॉल

लैशरामडीबेंड्रो सिंह – मुक्केबाजी

श्री चेतेश्वर पुजारा – क्रिकेट

सुश्री हरमनप्रीत कौर – क्रिकेट

सुश्री ओइनमबेम्बम देवी – फुटबॉल

श्री एस.एस.पी. चौरसिया – गोल्फ

श्री एस वी सुनील – हॉकी

श्री जसवीर सिंह – कबड्डी

श्री पी एन प्रकाश – शूटिंग

श्री ए अमलराज – टेबल टेनिस

श्री सक्तमनीनी – टेनिस

श्री सत्यवार्ट केडियान – रेसलिंग

श्री मारीप्पन – पैरा-एथलीट

श्री वरुण सिंह भाटी – पैरा-एथलीट

No comments