BANKING QUIZ - RTGS और NEFT में क्या अंतर है और इनके उपयोग क्या हैं ?
RTGS :- REAL TIME GROSS SETTLEMENT
आरटीजीएस: रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
यह एक केंद्रीयकृत भुगतान प्रणाली है, जिसके माध्यम से अंतरबैंक भुगतान निर्देश प्रोसेस होते हैं और ग्रोस आधार पर वास्तविक समय में उनका निपटान होता है। इसका मतलब है कि अंतरण होते ही उनका निपटान कर दिया जाता हैं।
•
इसमें न्यूनतम राशि 2 लाख रुपये है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
•
बाहरी लेनदेन (एक आरटीजीएस भेजना) के लिए बैंक की ओर से एक 'सेवा शुल्क' लिया जाता है और प्राप्ति लेनदेन (एक आरटीजीएस प्राप्त करना) मुफ्त होता है।
•
आरटीजीएस अंतर-बैंक खाते के लेन-देन के साथ ही ग्राहक के उच्च मूल्य के लेन-देन को व्यवस्थित करने के लिए बैंकों द्वारा प्रयोग किया जाता है।
•
यह संचालन करने के लिए इन्फिनेट INFINET (भारतीय वित्तीय नेटवर्क) मंच का उपयोग करता है।
यदि किसी वजह से आपके द्वारा भेजे गए पैसे संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाते हैं तो पूरी राशि महज दो घंटे में आपके खाते में वापस पहुंच जाएगी। बैंकों में आरटीजीएस का इस्तेमाल कार्यदिवस के दिन सुबह नौ से शाम साढ़े चार बजे तक किया जा सकता है, जबकि शनिवार को यह सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होता है। आरटीजीएस से दो से पांच लाख रुपये तक के फंड ट्रांसफर पर 30 रुपये तक फीस लगती है। हालांकि ये फीस घटाने का बैंकों को अधिकार है।
वित्त आयोग से जुडे कुछ महत्वपूर्ण तथ्य एवम अध्यक्षो की सूची
खेल पुरस्कार - 2017 सभी खेल पुरस्कार प्राप्तकर्ताओ का नाम एक ही जगह जो competetive exam के लिये बहुत जरूरी है
NEFT :- NATIONAL ELECTRONIC FUND TRANSFER
एनईएफटी: नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
यह एक देशव्यापी धन हस्तांतरण प्रणाली है जो किसी भी अन्य बैंक की शाखा के लिए किसी भी बैंक की शाखा से फंड ट्रांसफर की सुविधा देती है।
एनईएफटी और आरटीजीएस के बीच अंतर यह है कि एनईएफटी भुगतान बैचों में होता है और नेट निपटान है जबकि आरटीजीएस वास्तविक समय में सकल निपटान है।
•
नेट निपटान का मतलब है, कि एक विशेष बैंक शाखाओं से संबंधित लेनदेन को होल्ड पर रखा जाता है और फिर राशि एक बैच में एक साथ प्रोसेस होती है, चाहे वो इनकमिंग हो या आउट गोइंग।
No comments