10 सवाल 1.8


1 वह विश्वविद्यालय, जहां भारत के दूसरे प्रद्योगिकी और अभिनव समर्थन केंद्र की स्थापना की जाएगी ?
अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई

2 वह भारतीय नदी, जिस पर विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है ?
चिनाब नदी

3 वह केंद्रीय मंत्रालय, जिसने डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने के लिए “स्पर्श/SPARSH” नामक स्कॉलरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया ?
केंद्रीय संचार मंत्रालय

4 समलैंगिक खेल-2022 की मेजबानी करने वाला प्रथम एशियाई देश है ?
हॉन्ग कॉन्ग

5 रक्षा अधिग्रहण परिषद की अध्यक्षता करता है ?
केंद्रीय रक्षा मंत्री

6 विश्व की सबसे छोटी एक्स-रे लेजर पल्स कितने एटोसकेण्ड की है ?
43

7 तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु की जांच हेतु गठित समिति के अध्यक्ष है ?
ए. अरुमुघस्वामी

8 देश का प्रथम रक्षा पोत, जिसे निजी शिपयार्ड “लार्सन एंड टर्बो” द्वारा निर्मित किया गया ?
विक्रम

9 वह श्रीलंकाई बंदरगाह, जहां भारत श्रीलंका में आवासीय ढांचे के विकास हेतु 1200 घरों का निर्माण कराएगा ?
हंबनटोटा बंदरगाह

10 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश का प्रथम प्रधानमंत्री कौशल केंद्र स्थापित किया गया ?
नई दिल्ली

11 वह राज्य, जहां हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण एशिया की विश्व स्तरीय Ro-Ro (रोल-ऑन, रोल-ऑफ) सेवा का शुभारंभ किया ?
गुजरात

12 वह राज्य, जहां किसान हित में “भवान्तर भुगतान योजना” का शुभारंभ किया गया ?
मध्य प्रदेश

13 केंद्रीय परियोजना “चमन/CHAMAN” का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
कृषि

14 14 सितंबर 2017 को यूनेस्को के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त “ऑड्रे एज़ोले” का संबंध किस देश से है ?
फ्रांस

No comments