भूगोल से सम्बन्धित कुछ प्रश्न
भूगोल से सम्बन्धित कुछ प्रश्न
1. सर्वप्रथम किस मानचित्रकार ने संक्षेप में स्थानों को उनके अक्षांश तथा देशांतरों के अनुसार प्रदर्शित किया था?
(भारतीय डाक विभाग भर्ती परीक्षा-17)
2. अन्य किस नाम से मृदाविहीन कृषि को जाना जाता है?
(पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट लिपिक भर्ती परीक्षा-17)
3. किस राज्य में प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क स्थित है?
(यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा-17)
4. बादलों की दिशा एवं गति मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है?(आरबीआई सहायक भर्ती परीक्षा-17)
5. किस नदी पर बाणसागर बांध स्थित है?
(म.प्र. पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा-17)
6. कौनसा उत्तरप्रदेश के बाद भारत का दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है?
(नवोदय विद्यालय समिति पीजीटी परीक्षा-16)
7. किस शैल से भू-पर्पटी का लगभग 75 फीसदी भाग निर्मित है?(एसएससी संयुक्त हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा-16)
8. किस राज्य में भवानीसागर बांध स्थित है?
(यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भर्ती परीक्षा-16)
9. किस नदी पर टेहरी बांध परियोजना स्थित है?
(दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी कमांडो परीक्षा-16)
10. किस महाद्वीप में उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों का सर्वाधिक विस्तार है?
(उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी परीक्षा-16)
No comments