17 अप्रैल विश्व हिमोफीलिया दिवस


हीमोफीलिया

पूरे विश्व में 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है हीमोफीलिया तथा अन्य आनुवंशिक खून बहने वाले विकारों के बारे में जागरूकता बढाने हेतु इस दिवस को मनाया जाता है .इस वर्ष विश्व हीमोफीलिया दिवस का विषय ‘Sharing Knowledge Makes Us Stronger’ है.
यह एक प्रकार की आनुवंशिक बीमारी है, जो बच्चों में उनके माता-पिता से पहुंचती है. इसको दो वर्गों हीमोफीलिया ए तथा हीमोफीलिया बी में बांटा गया है.
हीमोफीलिया ए में फैक्टर-8 की मात्रा बहुत कम या शून्य हो जाती है. हीमोफीलिया बी में फैक्टर-9 की मात्रा शून्य या बहुत कम होने पर होता है. हीमोफीलिया ए से पीड़ित लगभग 80 प्रतिशत मरीज होते हैं. जबकि,इससे कम मामले हीमोफीलिया बी के सामने आते हैं.इससे खून का थक्का नहीं बनता है.शरीर के अंदर के अंग जैसे लिवर, किडनी, मसल्स से भी खून बहने लगता है. इसमें क्रोमोजोम की कार्य प्रणाली बिगड़ने से रक्तस्राव बहुत तेज होता है.

अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें

No comments