19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस मनाया गया


मानव शरीर में यकृत (लीवर) के महत्व को समझने तथा लोगो को जागरूक करने हेतु विश्व यकृत दिवस (डब्लूएलडी) हर साल 19 अप्रैल को मनाया जाता है विश्व यकृत दिवस 2018 के लिए इस वर्ष की थीम ‘Riding New Waves in Liver Diagnosis, Staging & Treatment’ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, यकृत रोग भारत में मृत्यु के 10 वें सबसे सामान्य कारणों में से एक हैं।
☞. सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत
सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में
यकृत या जिगर या कलेजा (Liver) शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है, जो पित्त (Bile) का निर्माण करती है।

यकृत के कार्य -

  •  ग्लूकोज से बनने वाले ग्लाइकोजन (शरीर क लिये इन्धन) को संग्रहित करना। आवश्यकता होने पर, ग्लाइकोजन ग्लूकोस में परिवर्तित होकर रक्तधारा में प्रवाहित हो जाता है।
  • पचे हुए भोजन से वसाओं और प्रोटीनों को संसिधत करने में मदद करना।
  • रक्त का थक्का बनाने के लिये आवशक प्रोटीन को बनाना।
  • विषहरण (डीटॉक्सीफिकेशन)

No comments