नदीयों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते एवम कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
आज हम बात करेंगे भारत की नदीयों के बारे में
ये topics बहुत जरुरी है यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी करते है क्योकि नदियो से सम्बंधित कुछ प्रश्न तो हमेशा ही आते हैं.
वैसे तो भारत में काफी ज्यादा नदियाँ है , भारत को नदियो का देश भी कहा जाता है . लेकिन हम मह्त्वपूर्ण नदीयों के बारे मे ही जानेंगे जो परीक्षाओं के लिए बहुत जरूरी है.
भारत में २ तरह की नदीयाँ होती है.
1 हिमालयी नदी
2 प्रायद्वीपीय नदी
1 हिमालयी नदी :- वे नदीयाँ जो हिमालय क्षेत्र से निकलती हैं .
जैसे - ब्रह्मपुत्र नदी
गंगा
सिंधु नदी
(क) ब्रह्मपुत्र नदी : - ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत , भारत और बांग्लादेश से होकर बहती हुई बंगाल की खाडी मे गिर जाती हैं .
इसका उदगम स्थान तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग नामक हिमवाह से हुआ है
इसकी लम्बाई लगभग 2900 किमी है .
इसको कई नामों से जाना जाता है जैसे जब तक तिब्बत क्षेत्र मे यह बहती तो इसको सांपो के नाम से जाना जाता है . अरूणाँचल में इसे डिहं नाम से जाना जाता है और जब यह भारत के असम राज्य में आती है तो इसको ब्र्हमपुत्र के नाम से जाना जाता है और जब यही नदी बांग्लादेश मे आती है तो जमुना के नाम से जानी जाती है .
ब्र्हम्पुत्र नदी से सम्बंधित प्रश्न :-
भारत की सबसे चौडी नदी - ब्रहम्पुत्र नदी ही है
असम राज्य में ब्रहमपुत्र नदी पर ही एक जल विधुत केंद्र है जिसका नाम है - "कोपली हाईडल प्रोजेक्ट".
गुवाहटी शहर ब्रहमपुत्र नदी के तट पर ही बसा है.
(ख) गंगा नदी :- गंगा नदी भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदी है . यह भारत और बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाडी मे गिर जाती है . भारत और बांग्लादेश मे मिलाकर गंगा की लम्बाई लगभग 2510 किमी है . भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलन से ही गंगा का निर्माण हुआ है . गंगा नदी उत्तराखण्ड के बाद उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार राज्य के रास्ते बांग्लादेश मे जाती हुई बंगाल की खाडी में गिर जाती है . बांग्ला देश मे जाते ही गंगा नदी को पध्या नदी के नाम से जाना जाता है . ये बंगाल की खाडी मे गिरने से पहले एक डेल्टा का निर्माण करती है जिसे सुंदरवन डेल्टा के नाम से जाना जाता है ये डेल्टा विश्व का सबसे बडा डेल्टा है .
गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहर :-
हरिद्वार , कानपुर , इलाहाबाद , वारणसी , पटना .
गंगा नदी का निर्माण किन दो नदीयों से होता है ?
भागीरथी और अलकनंदा
विश्व का सबसे बडा डेल्टा - सुंदरवन डेल्टा ( गंगा नदी द्वारा निर्मित )
(ग) सिंधू नदी :-
सिंधू नदी भी हिमालयी नदी की श्रेणी में आती है . जिसका उदगम स्थान तिब्बत के निकट मानसरोवर के निकट सिन - का - बाब नामक जलधारा माना जाता है . इसकी लम्बाई लगभग 2880 किमी है. जो जम्मू- कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान मे जाती है और फिर अरब सागर मे गिरती है. ये नदी ज्यदातर पाकिस्तान मे प्रवाहित होती है . यह पाकिस्तान की सबसे लम्बी नदी और राष्ट्रीय नदी है. झेलम , चिनाव , रावी , व्यास , एवम सतलज नदी सिंधू नदी की सबसे प्रमुख सहायक नदी है .
सिंधु जल समझौता :- यह समझौता पनी के वितरण के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच हुई संधि के रूप में है . यह संधि 19 सितम्बर 1960 को कराँची में विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई जिसमे भारत के प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किये .
------इस समझौते मे यह निर्णय लिया गया कि सिंधू , चिनाव , और झेलम नदी का 80% पानी पाकिस्तान उपयोग करेगा और 20% पानी भारत उपयोग करेगा .
------- व्यास , रावी तथा सतलज नदी का 80% पानी भारत उपयोग करेगा तथा शेष 20% पाकिस्तान उपयोग करेगा .
अब हम जानेंगे कुछ और नदियों के बारे में :-
1 यमुना नदी:- यह नदी गंगा नदी की सबसे बडी सहायक नदी है जो यमुनोत्री से निकलती है और प्रयाग (इलाहाबाद) में जाकर गंगा से मिल जाती है . इसके किनारे बसे शहरो के नाम निम्न हैं :-
.. दिल्ली , आगरा , इटावा , काल्पी , हमीरपुर और प्रयाग
प्रायद्वीपीय नदी :-
1 महानदी :-छत्तीसगड तथा उडीसा आँचल की सबसे बडी नदी है. जिसका उदगम रायपुर के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से हुआ है . महानदी का प्रवाह दक्षिण से उत्तर की तरफ है . ये भी बंगाल की खाडी मे जाकर गिर जाती है .
नदीयों से सम्बंधित कुछ प्रश्न :-
1 भारत की सबसे पवित्र नदी कौन सी है ?
गंगा
2 गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
पध्या
3 ब्रहम्पुत्र और गंगा नदी की सन्युक्त जलधारा को किस नाम से जाना जाता है ?
मेघना
4 भारत की कौन-सी नदी "सुंदरवन डेल्टा" का निर्माण करती है ?
गंगा और ब्रहम्पुत्र नदी
5 सांपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है ?
अरूणाँचल प्रदेश
6 किस नदी को " बिहार का शोक " कहा जाता है ?
कोसी नदी
7 किस नदी को " बंगाल का शोक " कहा जाता है ?
दामोदर नदी
8 भारत मे बहने के अनुसार सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
गंगा नदी
9 प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बडी नदी कौन सी है ?
गोदावरी
10 कावेरी जल- विवाद किन राज्यो के बीच है ?
कर्नाटक और तमिलनाडू
11 कावेरी नदी कहाँ गिरती है ?
बंगाल की खाडी में
12 किस नदी को बूडी गंगा के नाम से जाना जाता है ?
गोदावरी
13 कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है ?
कोसी नदी
14 कौन सी नदी "ओडीसा का शोक" कही जाती है ?
ब्राह्मणी नदी
15 किस नदी पर सबसे लम्बा सडक पुल है ?
गंगा
16 नर्मदा नदी का अधिकांश भाग कहाँ बहता है ?
मध्य प्रदेश
17 मध्य प्रदेश में स्थित "इंदिरा सागर बाँध" किस नदी पर बनाया गया है ?
नर्मदा नदी
18 "दक्षिण गंगा" के रूप में कौन सी नदी जानी जाती है ?
गोदावरी
19 कर्नाटक में स्थित " कृष्णराज सागर बाँध " किस नदी पर स्थित है ?
कावेरी नदी
नदीयों के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिये यहाँ क्लिक करें
No comments