INDIAN ECONOMY / भारतीय अर्थव्यवस्था को जानें आसान भाषा में
hello frnds कैसे हैं आप और कैसी चल रही है आपकी तैयारी , तो दोस्तो आज हम एक अर्थव्यवस्था के बारे में जानेंगे -
तो पहले हम जानेंगे कि अर्थव्यवस्था (Economy) क्या होती है ?
अर्थव्यवस्था 2 शब्दो से मिलकर बना है अर्थ और व्यवस्था . अर्थ का मतलब मुद्रा या रूपया और व्यवस्था का मतलब प्रणाली या सही तरीका . किसी देश की अर्थव्यवस्था का मतलब होता है कि
उस देश मे मुद्रा का सही तरीके से चलन . यही उस देश का अर्थ्व्यवस्था कहलाता है मनुष्य अपनी आवश्यक्ताओं की पूर्ती करने के लिये दो तरह की Activity (क्रिया) करता है -
1- Economical Activity ( आर्थिक क्रिया ) :- इसमें मनुष्य रूपया प्राप्त करता है
2 - Non Economical Activity ( गैर आर्थिक क्रिया ) :- इसमे मनुष्य कोई रूपया प्राप्त नही करता है अथार्त समाज सेवा या अपनी कोई निजी वजह से की गई Activity.
Types of Economy:-
अर्थव्यवस्था तीन प्रकार की होती है -
1 - Socialism Economy ( समाजवादी अर्थव्यवस्था ):- इस अर्थव्यवस्था में समाज को महत्व दिया जाता है ,न कि केवल रूपया को . इस अर्थव्यवस्था मे पूरा Control सरकार के पास होता है . इस अर्थव्यवस्था का सबसे बङा फायदा ये है कि इसमे भेदभाव नही होता है . और सबसे बङी कमी उचित नेतृत्व नही होता है जैसे - चीन , क्यूबा.
2 - Capitalism Economy (पूँजीवादी अर्थव्यवस्था ) :- इस अर्थव्यवस्था का प्रमुख उद्देश्य होता है केवल रूपया कमाना , इसमे समाज का कोई महत्व नही होता है एसी अर्थव्यवस्था का full control , Private Sector के हाथ में होता है . उदाहरण के लिए जैसे अमेरिका,
इस अर्थव्यवस्था में सबसे बङा फायदा यह है कि यह उचित नेतृत्व में चलती है . और सबसे बङी कमी यह है कि इसमें भेद-भाव होता है क्योकी इस अर्थव्यवस्था में समाज के सभी तबको को लेकर नही चला जाता है .
3 - Mixed Economy ( मिश्रित अर्थव्यव्स्था ):- इस अर्थव्यवस्था में पूरा control सरकार का और निजी उद्योगपति ( Private Sector ) दोनो का होता है .. इसका मुख्य उद्देश्य पैसा और समाज दोनो होता है अर्थात दोनो का महत्व होता है . जैसे भारत में मिश्रित अर्थव्यव्स्था ही है
अब हम भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ Important Points के बारे में बात करेंगे
भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था हैं जो हम पहले ही जान चुके हैं . भारत की अर्थव्यवस्था 3 क्षेत्रो से चलती है
1 - प्राथमिक क्षेत्र :-इसमे वो व्यवसाय आते हैं जो प्रकृति से जुङे होते है जैसे - कृषि , पशुपालन , मछली पालन , जंगलो से जुङे व्यवसाय आदि.
2 - द्वितीय क्षेत्र :-इसमे वह व्यवसाय आते हैं जो उत्पादन (Production) करते हैं जैसे - उद्योग , निर्माण कार्य , और भी कई सारे उद्योग .
3 - सेवा क्षेत्र :-इसमें सेवा देने वाले व्यवसाय आते हैं जैसे - बैंक , परिवहन , संचार आदि .
शुरुआत में भारत की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का बहुत बंङा योगदान था परंतु आज सेवा क्षेत्र का बहुत बङा योगदान है .
दोस्तो अब हम कुछ और महत्वपूर्ण बिंदू के बारे में जानेंगे---------
बंद अर्थव्यवस्था (Closed Economy):-
मान लिजिये कि कोई देश ऐसा है जो न तो किसी वस्तु का निर्यात करता है और न ही किसी वस्तु का आयात करता है तो उस देश की अर्थव्यवस्था "बंद अर्थव्यवस्था" कहलाती है .
वैश्वीकरण अर्थव्यव्स्था (Globalisation Economy):-
जब किसी देश की घरेलू अर्थव्यवस्था का विश्व की अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण हो जाता है तो उसे वैश्वीकरण अर्थव्यवस्था कहते हैं इसमे विकास दर बङ जाती है
मानव विकास सूचकांक (Human Development Index):-
इस Index को UNDP (United Nation Development Programme) ने बनाया है इसका Headquarter न्यूयार्क में स्थित है . इस Index से यह पता चलता है कि कोई देश कितना विकसित है , कितना विकासशील या कितना गरीब है . यह मानव विकास सूचकांक सभी देशो को एक Rank देता है जो उस देश के शिक्षा के क्षेत्र में , स्वास्थ के क्षेत्र में तथा प्रति व्यक्ति आय मे कितनी उन्नति उन्नति हुई है के आधार पर उस देश को Rank प्रदान करती है
तो दोस्तो हमारा Economy का Topic तो clear हो गया , अब हम इनसे जुङे कुछ प्रश्नो को देखेंगे जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .
1 भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक किस राज्य में स्थित है ?
केरल
2 - भारत में कौन सी अर्थव्यवस्था है ?
मिश्रित अर्थव्यवस्था
3 - मानव विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?
131 वा
4 - पहला मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
महबूब-उल-हक ने
5 - अर्थशास्त्र किसकी रचना थी ?
चाणक्य
6 - भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है ?
सेवा क्षेत्र
7 - लगातार बढती कीमतो की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
मुद्रा स्फीति
तो दोस्तो अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने खास लोगो को जरूर शेयर करें , और हाँ एक बात और कि आप लोग मुझे बताये कि मैं किस टाँपिक पर लेख बनाऊँ .
No comments