बजट - 2018 को जाने
दोस्तो कल हमारा बजट पेश हुआ और आने वाली परीक्षाओ में इससे सम्बंधित कुछ प्रश्न भी पूछे जा सकते है तो हम यहाँ कुछ प्रश्न तैयार करेंगे जो परीक्षा के लिये जरूरी है
1 भारत के वित्त मंत्री का नाम - अरूण जेटली
वित्त मंत्री ने अनुमान व्यक्त किया है कि -----
1 - भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही विश्व की 5वी सबसे बङी अर्थव्यवस्था बन जायेगी .
2 - इस साल के दूसरे छमाही में विकास दर 7.2 से 7.5% के बीच हो जायेगा .
4 - सभी फसलो का न्यूनतम मूल्य में लागत मूल्य का 1.5 गुना बङेगा .
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि --
1 - सरकार कृषि बाजारो के विकास के लिए 2000 करोङ रू की निधि स्थापित करेगी .
2 - APMCs को ENAM से जोङा जायेगा .
3 - 22000 ग्रामीण कृषि बाजारो का विकास होगा .
4 - कृषि उत्पादन में " क्लस्टर-माँडल " को अपनाया जायेगा .
5 - " आँपरेशन ग्रीन" को कृषि के लिए लागू किया जायेगा .
6 - उज्जवल योजना को 8 करोङ परिवारो तक बङाया जायेगा .
7 - सौभाग्य योजना के तहत गरीबो को 4 करोङ बिजली कनेक्शन दिये जायेंगे .
8 - 24 नए सरकारी मेडिकल काँलेज खोले जायेंगे.
9 - आदिवासी बच्चो के लिए एकलव्य विद्यालय खोले जायेंगे
10 - स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 99 शहरो का चयन .
11 - 600 रेलवे स्टेशनो को पुन: विकसित किया जायेगा .
12 - 3600 किमी से अधिक रेलवे ट्रेक की मरम्म्त का लक्ष्य .
13 - 18000 किमी रेलवे ट्रेको को डबल किया जायेगा .
14 - 2020 तक 50 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा .
15 - सभी ट्रेनो तथा रेलवे स्टेशनो में वाई-फाई लगेगा .
16 - बेंग्लौर मेट्रो के लिए 17000 करोङ खर्च होंगे .
17 - वङोदरा में रेलवे विश्वविद्यालय खुलेगा .
18 - मोबाईल फोन पर सीमा- शुल्क को 15% से 20% तक बङा दिया जायेगा.
No comments